आठवले की कविता पर ठहाके, वेंकैया ने ली मौज

नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज्यसभा में कविता सुनाकर अपनी बात रखी, जिसपर आखिरकार सभापति वेंकेया नायडू भी बोल पड़े- ‘ आपके मनोरंजन के लिए शुक्रिया’ । दरअसल, आठवले (सीएए) के समर्थन में अपनी राय रख रहे थे।

सीएए पर सरकार का समर्थन करते हुए आठवले ने कविता पढ़ी। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही अच्छा था महामहिम रामनाथ कोविंद का अभिभाषण, बहुत ही अच्छा था महामहिम का अभिभाषण क्योंकि नरेंद्र मोदी मजबूत कर रहे हैं भारत नेशन।’ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद जी, आनंद शर्मा जी, अब मत लाओ उल्टा सीधा मोशन,अब जरा शांति से सुनो मेरा भाषण।’ उनके इतना कहने पर सदन में खूब तालियां बजीं।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद आठवले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को समाज को तोड़ने की आदत नहीं है और न ही किसी की नागरिकता छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें नागरिकता दे रहे हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की खिंचाई करते हुए आठवले ने कहा, ‘ राष्ट्रपति जी का भाषण सुना, अच्छा था। आनंद जी का भी अच्छा था। हमारे विरोध में आप बहुत अच्छा बोलते हैं। बाद में हमलोग सब आपकी पोल खोलते हैं।’ आठवले के यह कहने पर आनंद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि जब कोई कानून अच्छा हो तो कांग्रेस को उसका समर्थन करना चाहिए, अगर आप अच्छे कानून का समर्थन नहीं करेंगे तो हमेशा विपक्ष में ही बैठेंगे। आठवले के भाषण के दौरान संसद के ऊपरी सदन में खूब तालियां बजीं और जब आठवले ने अपना भाषण समाप्त किया तो सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा,’आपके मनोविज्ञान और मनोरंजन के लिए बहुत शुक्रिया।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *