वरुण को इंस्टाग्राम पर अजीब प्रतिक्रियाएं मिली हैं जिसके बाद उन्होंने कई पोस्ट के जरिए लोगों को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि नेल पेंट क्यों। यह बताता है कि यह पुरुषत्व के मोर्चे में से एक है।’
नेल पेंट से हाथ दिखते हैं खूबसूरत
वरुण ने नेल पॉलिश के इस्तेमाल को क्यों चुना, इस पर उन्होंने आगे लिखा, ‘यह क्यों सिंपल है, इस पर मेरा रिप्लाई- नेल पेंट से कम एफर्ट में मेरे हाथ खूबसूरत और कलरफुल दिखते हैं। मैं हैरान हूं कि क्यों ज्यादातर लोग इसे नहीं लगाते हैं। इसमें बोनस यह है कि हर 10 दिन पर आप नेल पेंट रिमूवर को स्मेल कर सकते हैं, अगर आप उस तरह के हैं और मैं उसी तरह के माहौल से आया हूं जैसे यहां सभी हैं।’
मिले कई सारे होमोफोबिक रिस्पॉन्स
ग्रोवर ने आगे लिखा, ‘हालांकि, अब जब इस बारे में सोचता हूं तो अजीब लगता है कि एक सिंपल ऐक्ट इतना ज्यादा जेंडर से भरा और निंदनीय है। मुझे कई सारे होमोफोबिक रिस्पॉन्स भी मिले लेकिन उन्हें यहां शेयर नहीं कर रहा हूं।’
मसान की लिखी कहानी
बता दें, गाने लिखने के अलावा वरुण ग्रोवर ने क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म ‘मसान’ की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में विकी कौशल, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी जैसे ऐक्टर्स लीड रोल में थे।
Source: Entertainment