किन्नर के साथ गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पीलीभीत
यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पूरनपुर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। घटना अक्टूबर 2019 की बताई जा रही है। पुलिस ने आईपीसी 452, 377, 323, 504, 506 धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।

बता दें कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के किन्नर जीतू फसाना (33) चेला गुरु फरमूद किन्नर निवासी मोहल्ला रजागंज देहात कस्बा पूरनपुर ने 156(3) न्यायालय के आदेश पर पूरनपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का दर्ज कराया है। जीतू ने अपनी शिकायत में तनवीर हसन पुत्र नजरुल हसन और उसके दो अज्ञात साथियों पर तमंचा दिखाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

एफआईआर में जीतू ने बताया कि तनवीर हसन और उसके दोस्त नशीले पदार्थों की बिक्री का काम करते हैं एवं कमजोर वर्ग के लोगों से रंगदारी वसूल करते हैं। तनवीर और उसके साथी कभी-कभी उसके यहां भी आकर तमंचा दिखाकर भयभीत करके दो हजार रुपए छीन ले जाया करते थे। इसके साथ ही पुलिस को सूचित करने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। 10 सितंबर 2019 को शाम के करीब छः बजे तनवीर अपने दोनों साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया।

तनवीर और उसके दोनों साथियों ने तमंचा दिखाकर बारी-बारी से जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया। पुलिस को कुछ भी बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसके बाद एसपी को रजिस्टर्ड डाक भेजकर बात कहने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *