टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यू जीलैंड की टीम को 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम वनडे इंटरनैशनल सीरीज में बहुत दमखम के साथ उतरी। लेकिन पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर की शानदार सेंचुरी की मदद से 347 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि रॉस टेलर की शानदार सेंचुरी ने टीम इंडिया के प्रयासों पर पानी फेर दिया और कीवी टीम ने 11 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को अब सीरीज में बने रहने के लिए शनिवार को होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं न्यू जीलैंड की कोशिश यहीं मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
न्यू जीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल साफ कर चुके हैं कि उनकी टीम ऑकलैंड में ही सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने साफ किया कि टीम की रणनीति भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने की होगी।
भारत के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाज विपक्षी टीम पर लगाम नहीं लगा पाए थे। ऐसे में कप्तान कोहली की बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग में कुछ सुधार करने की होगी।
जानिए यह मैच आप कब और कहां देख सकते हैं…
कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल मैच?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा इंटरनैशनल मैच शनिवार, 8 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे शुरू होगा।
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे।
संभावित एकादश
भारत
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यू जीलैंड
मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉप ब्लंडैल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, काइल जैमीसन, हैमिश बैनेट, टिम साउदी
Source: Sports