झारखंड में की नवनिर्वाचित सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को देखने को मिली जब एक ट्विटर यूजर ने रिश्वत लेते हवलदार का विडियो ट्वीट करते हुए सीएम सोरेन को टैग कर दिया। इसके बाद सोरेन ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ट्विटर पर ही जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए। कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला प्रदेश के देवघर जिले का है। सोशल मीडिया पर मुकेश नाम के एक यूजर ने रिश्वत लेते ट्रैफिक हवलदार का विडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद सीएम ने ट्वीट को संज्ञान में लिया और विडियो रिट्वीट करते हुए देवघर के जिलाधिकारी और पुलिस को मेंशन करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दे दिया। उन्होंने लिखा, मैं यह फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में किसी भी स्तर पर करप्शन के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने दिया जवाब
सीएम के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए देवघर की जिलाधिकारी नैन्सी सहाय ने बताया कि आरोपी हवलदार धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि विभाग हवलदार के खिलाफ आगे की जांच में जुट गया है।
Source: National