उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए बताया कि इस हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया है।
सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, ‘मृतक कृष्णचंद शर्मा ब्याज पर पैसा लेने-देने का काम करते थे। इसके साथ ही वह धार्मिक कार्यों मे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस हत्याकांड के पीछे भी लेनदेन का ही मामला सामने आया है। लाखों रुपये ब्याज पर लेने वाले एक व्यक्ति को अप्रैल महीने में कृष्णचंद शर्मा को यह रकम लौटानी थी। लेकिन जब उसे लगा कि वह यह रकम नहीं लौटा पाएगा तो उसने भाड़े के बदमाशों से पांच लाख रुपये देकर इस दम्पति की हत्या करा दी।’
कर्ज पर लिया लाखों था बकाया, पैसे दे कराई हत्या
अभियुक्त कर्ण सिंह ने पुलिस को बताया, ‘मैंने और मेरे भाई ने कृष्णचंद शर्मा से कई लाख रुपये ब्याज पर लिए हुए थे। मेरे भाई के उपर 42 लाख रुपये थे, जिसके एवज में भाई ने कृष्णचंद शर्मा को 11 बीघा जमीन बैनामा कर दिया था। वहीं मेरे पास 14 लाख 70 हजार की देनदारी थी। बाकी पैसा मैं दे चुका था। इस रकम का भुगतान मुझे अप्रैल महीने में करना था। इस राशि और ब्याज का भुगतान करने का मेरे पास इंतजाम नहीं था, इसलिए मैंने हत्यारोपियों को कृष्णचंद शर्मा की हत्या के लिए पांच लाख रुपये में हायर किया था।’
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान जोली और अरुण के तौर पर हुई है। वे मृतक कृष्णचंद से परिचित थे। जब ये लोग शिवपुरी स्थित कृष्णचंद के घर पर पहुंचे तो कृष्णचंद ने दोनों को पहचानते हुए घर का लोहे का दरवाजा खोल दिया, जबकि अरुण ओर जोनी अपनी चादर में लोहे के धारदार हथियार छिपाए हुए थे। कृष्णचंद जब डायरी में हिसाब-किताब देख रहे थे, तभी इन हत्यारों ने चादर के नीचे छिपाए धारदार हथियार से कृष्णचंद पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। कृष्णचंद की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में बैठी उनकी पत्नी सुनीता घबराकर जौसे ही वहां पहुंचीं तो हत्यारों ने धारदार हथियार से कई वार कर दिए। घर से भागते हुए कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में दोनों आरोपी कैद हो गए।
घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग दंपती
बताया गया कि मृतक दंपती का पुत्र दिव्यांशु नोएडा में नौकरी करता है। उसने देहरादून से बीटेक करने के बाद नोएडा में नौकरी कर ली थी। मृतक दंपती अपने घर में अकेले रहते थे। मृतकों के दामाद प्रभात ने पुलिस में केस दर्ज कराया था।
Source: International