कोरोना वायरस का खतरा : विदेश यात्रा से लौटे 74 लोग चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे

इंदौर, सात फरवरी (भाषा) चीन और कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित अन्य देशों से पिछले एक माह में लौटे 74 शहरवासियों की सेहत पर स्वास्थ्य विभाग 14 दिन तक चिकित्सकीय निगरानी रखेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गाडरिया ने शुक्रवार को बताया, “चीन और कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित अन्य देशों से पिछले एक माह में लौटे 74 शहरवासियों में से 20 व्यक्तियों से हमारा संपर्क हो गया है। अन्य लोगों से संपर्क की कोशिश जारी है।” उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा से लौटे इन लोगों को सावधानी के तौर पर अगले कुछ दिनों तक उनके घर में अलग कमरे में रहने की सलाह दी गयी है। उन्हें और उनके परिवारवालों को मास्क बांटे जा रहे हैं। उन्हें अपनी नाक और मुंह को मास्क से ढंककर रखने को कहा गया है। गाडरिया ने बताया, “विदेश यात्रा से लौटे छह लोगों को सर्दी-जुकाम होने पर शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में उनकी जांच की गयी है। हालांकि, उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।” उन्होंने बताया, “शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, विदेश यात्रा से लौटे सभी 74 लोग स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सावधानी के तौर पर 14 दिन की चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।” गाडरिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *