ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल दिसंबर में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने के बाद दोनों की शादी होगी। फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
घरवालों ने पक्की की डेट?
बता दें कि बीच-बीच में की तैयारियों की खबरें आती रही हैं और इस बार खबर है कि घरवालों ने डेट पक्की करके करीबियों को इसकी खबर भी कर दी है।
अरमान जैन की शादी में दिखे थे साथ
आलिया और रणबीर को अक्सर साथ में देखा जाता है और दोनों के परिवारवाले भी मिलते रहते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर के कजन अरमान मलिक की शादी में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं। रणबीर की मां नीतू सिंह ने दोनों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी।
पापा महेश भट्ट को भी पसंद हैं रणबीर
आलिया की मां सोनी राजदान भी नीतू से मिलती रहती हैं वहीं उनके पापा महेश भट्ट भी कह चुके हैं कि रणबीर अच्छा लड़का है। तो उम्मीद करते हैं कि इस बार यह खबर सच साबित होगी और बॉलिवुड के इस फेवरिट कपल को हम शादी के बंधन में बंधते देखेंगे।
Source: Entertainment