इंस्टाग्राम पर शेयर किया विडियो
दिशा पाटनी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह बच्चों की तरह मस्ती कर रही हैं और काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘मलंग आज रिलीज हुई।’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंगबता दें कि बीती रात को मलंग की टीम ने बॉलिवुड सिलेब्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ, रकुल प्रीत, अमृता खानविलकर, मनीष पॉल, नोरा फतेही सहित फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी। इस दौरान मंलग की ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने महफिल लूट ली। दोनों पर सभी कैमरे टिक गए और दोनों का विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की है।
मोहित सूरी की फिल्म ‘मंलग’
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मंलग’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दिशा पाटनी के अलावा ऑदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, अनिल कपूर और एली एवराम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अंकुर गर्ग और जय सेवकरमानी ने प्रड्यूस किया है।
Source: Entertainment