छात्रों से सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने खिंचवाई राशन की गाड़ी, जांच का आदेश

बलिया
यूपी के बलिया जिले में एक स्कूल के बच्चों से प्रबंधन द्वारा राशन ढुलवाने का मामला सामने आया है। स्कूली बच्चों से मिड डे मील का राशन ढुलवाने के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। जिस स्कूल के बच्चों ने इस मामले की जानकारी दी है, वह बलिया के गड़वार ब्लॉक के चवरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।

दरअसल, बलिया जिले में शुक्रवार को कुछ स्कूली बच्चों के राशन की हाथ गाड़ी को चलाने का विडियो वायरल हुआ था। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूल के इन बच्चों से राशन इसलिए ढुलवाया गया क्योंकि उस वक्त गाड़ी चलाने वाला शख्स स्कूल में नहीं था। हालांकि बाद में इस घटना का विडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए। वायरल विडियो में बच्चे एक राशन की दुकान से राशन लेकर स्कूल की इमारत की तरफ जाते दिखे थे।

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर इसका विडियो सामने आने के बाद डीएम हरि प्रताप शाही ने इस संबंध में जांच का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जांच के लिए कहा गया है और रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल विडियो को देखा है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *