दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आएशा ने भी उन्हें इंस्टाग्राम स्टोरी में बधाई दी है। आएशा ने दिशा को ‘दीशू’ लिखते हुए टैग किया। इस पर ऐक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘लव यू आंटी।’ इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच काफी ज्यादा प्यार है।
‘मलंग’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे टाइगर
बता दें, बीती रात टाइगर श्रॉफ को ‘मलंग’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर देखा गया और यहां उनके साथ दिशा काफी क्लोज नजर आईं। कैमरे के लिए दोनों ने साथ में काफी पोज दिए जो कि अब इंटरनेट पर वायरल है।
आदित्य से नजदीकियां बढ़ने की थी चर्चा
बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि ‘मलंग’ की शूटिंग के वक्त दिशा की आदित्य से नजदीकियां बढ़ रही हैं। हालांकि, बाद में दोनों ने कहा था कि यह जिंदगी का हिस्सा है। जब भी दो लोग कोई रोमांटिक फिल्म साथ में करते हैं तो ऐसी चर्चाएं होने लगती हैं।
Source: Entertainment