विकी कौशल फिलहाल करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग में बिजी हैं और इसके बाद वह आदित्य धर की फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जो कि महाभारत के किरदार पर आधारित है।
खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी और इससे पहले विकी कौशल 4 महीने की ट्रेनिंग करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस सुपरहीरो फिल्म में विकी कौशल हाई लेवल के स्टंट और ऐक्शन करते हुए दिखाई देंगे और मेकर्स चाहते हैं कि विकी शूटिंग शुरू करने से पहले अच्छी तरह से तैयारी कर लें।
‘क्राम मगा’ से लेकर ‘जुजुत्सू’ तक, ये आर्टफॉर्म्स सीखेंगे विकी
विकी ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे, जिसमें उनका मेन फोकस क्राव मगा और जुजुत्सू पर होगा। चूंकि विकी कौशल ‘तख्त’ के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है, इसलिए उसका भी विकी को इस फिल्म के लिए फायदा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी आदित्य ‘अश्वत्थामा’ के लिए तीरंदाजी और तलवार चलाना भी सीखेंगे।
विकी की अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह इस साल ‘भूत- पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप’ और ‘सरदार ऊधम सिंह’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास मेघना गुलजार की ‘सेम’ फिल्म भी है, जिसमें वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे।
Source: Entertainment