कांग्रेस नेता ने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने कहा है कि सरकार कश्मीर पर इस तरह से शासन नहीं कर सकती। बता दें कि गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून (PSA) लगा दिया गया। पीएसए लागू होने के बाद अब इन दोनों नेताओं को बिना किसी मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।
शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता अधीर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही संसद में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बारे में टिप्पणी की और रात में उन पर पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (PSA) लगा दिया गया। आप कश्मीर पर इस तरह राज नहीं कर सकते। कश्मीर भौगोलिक तौर पर तो हमारा है लेकिन भावनात्मक रूप से नहीं।’
आपको बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में ने असंसदीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को महात्मा गांधी के बहाने करारा जवाब दिया था। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे को ‘ट्रेलर’ बताए जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए गांधी जी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी हैं।
किस बयान पर हुआ था बवाल
इससे पहले लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन ने कहा था कि स्वामी विवेकानंद आध्यात्मिक युग में रहते थे, जबकि हम भौतिक युग में हैं। उसके बाद के एक शब्द ने सदन में बवाल खड़ा कर दिया था। इस दौरान उनकी बीजेपी के कुछ सदस्यों से नोकझोंक भी हुई। दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के चौधरी ने कहा कि मंगलवार को बीजेपी सदस्य सत्यपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की थी जिनका नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। उन्होंने कहा कि कोई किसी की तुलना किसी से भी कर सकता है, उसका अधिकार है लेकिन नरेंद्र नाथ दत्त (स्वामी विवेकानंद) आध्यात्मिक युग में थे और योगी थे जबकि आज हम भौतिक युग में हैं।
Source: National