ऑटो एक्स्पो में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। शुक्रवार को यहां पहली बार एंट्री के लिए लोगों की लाइन लगी। हालांकि पूरे दिन बिजनस आवर रखा गया था, बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली भी यहां पहुंचीं। शनिवार और रविवार को ‘फैमिली डे’ की थीम रखी गई है। दोनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक आम पब्लिक के लिए ऑटो एक्स्पो के दरवाजे खुले रहेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट की भी असली परीक्षा होगी। यहां शुक्रवार से ही जाम की स्थिति बनने लगी है। ऐसे में एक्स्पो आने वालों को समय से निकलना होगा। आने-जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें तो बेहतर रहेगा।
नफीसा अली ने हॉल नंबर-11 में एक इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की। एक्स्पो पहुंचे लोगों ने वाहनों की जानकारी लेने के साथ सेल्फी भी क्लिक कीं। शनिवार को एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट के गेट नंबर 1, 2, 3 व 5 से आम लोगों के लिए एंट्री होगी। लोग अपने वाहन नॉलेज पार्क में एक्स्पो सेंटर के पास बनी पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। यहां करीब 10 हजार कारों व बाइक के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। शनिवार व रविवार को लोग फैमिली के साथ आएंगे।
यहां मिलेंगे टिकटबुक माय शो वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन, बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, ग्रेनो के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन, दिल्ली में मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन, हॉज खास, राजीव चौक, हुडा सिटी सेंटर और जनकपुरी मेट्रो स्टेशन से टिकट ले सकते हैं।
ऐक्वा लाइन मेट्रो से ऑटो एक्स्पो जाने वाले लोगों को एनएमआरसी ने विशेष सुविधा देनी शुरू की है। शुक्रवार से पीक आवर में 6 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिल रही है। 12 फरवरी तक इसी फ्रिक्वेंसी के साथ मेट्रो चलाई जाएंगी। वहीं, नॉलेज पार्क-2 से ऑटो एक्स्पो जाने के लिए ई-रिक्शा की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा सेक्टर-51, सेक्टर-137 और नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो एक्स्पो के टिकट भी मिल रहे हैं।
Source: International