पूछताछ में उमेश ने लैपटॉप और आईफोन हापुड़ में धौलाना के पास नहर में फेंकने की बात कही
विशेष संवाददाता, नोएडा
निजी कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या के आरोप में पकड़े गए मिर्ची गैंग के बदमाश उमेश को फेज-3 पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। पूछताछ के दौरान उमेश ने बताया कि वारदात के बाद गौरव से लूटा हुआ लैपटॉप व आईफोन उसने हापुड़ में धौलाना के पास नहर में फेंक दिया था। हालांकि पुलिस लैपटॉप व मोबाइल को बरामद नहीं कर पाई है।
बता दें कि गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात घर लौटते समय पर्थला गोलचक्कर से कुछ दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हापुड़ पुलिस ने 26 जनवरी को मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट की पत्नी पूनम और उमेश को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान उमेश ने बताया कि वारदात की रात वह, आशु जाट और पूनम ऑटो में बैठकर पर्थला चौक तक आए थे। पर्थला से दूसरा ऑटो लेकर वे किसान चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सर्विस रोड पर गौरव चंदेल को खड़ा देखा। इसके बाद वे ऑटो से उतरकर सर्विस लेन पर गए। उमेश ने गौरव को डरा-धमकाकर कार के अंदर बैठने के लिए कहा। जब गौरव ने उमेश को दबोच लिया तो आशु ने उसे छुड़ाने के लिए पिस्टल के बट से हमला किया। इसके बाद भी गौरव ने उमेश को नहीं छोड़ा। जिसके बाद आशु ने गौरव के सिर में गोली मार दी। गौरव की हत्या करने के बाद वे उसकी कार लेकर फरार हो गए।
Source: International