उदय सिंह सोमवंशी
उमरिया. जिले मे खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी एवं खाद्य अपमिश्रण पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आज बैठक के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम , नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों, सीईओ जनपद पंचायत तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खाद्य एवं औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए है कि जिले भर में व्यापक अभियान चलाने के लिए दल गठित किए जाए तथा सेंपल एकत्र किए जाए। आपने कहा कि मिलावट खोरी सिद्ध होने पर संबंधित संस्थानों एवं उनके संचालकों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही न्यायालयों में प्रकरण प्रस्तुत किए जाए। आपने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजारो में यदि ऐसी सामग्री बिक रही हो जो दूषित हो , संक्रामक हो या खुले में बेची जा रही हो उस सामग्री का तत्काल विनिष्टीकरण कराया जाए। संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज किए जाए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में मिलावट खोरो से संबंधित 49 सेंपल लिए गए थे, जिसमें से 5 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए है जिसमें दो अमानक पाए गए है। ये अमानक सैंपल मानपुर जनपद मुख्यालय के शिव होटल एवं अजय होटल के है। संबंधितो को नोटिस देकर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा , प्रभारी सीईओ जिला पंचायत आनंद राय सिन्हां, एसडीएम मानपुर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, संयुक्त कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि आईपीसी की धारा 272 एवं 277 के तहत प्रकरण दर्ज किए जाए।