रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने सरगुजा जिले की छात्रा शिवानी सोनी को वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा शिवानी को प्रोत्साहित करने एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चीन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए शिवानी का चयन जयपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में किया गया। शिवानी का चयन इससे पूर्व भी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैम्पियनशीप के लिए हो चुका है। खेल प्रशिक्षक श्री राजेश प्रताप सिंह ने बताया है कि अब शिवानी का चयन तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन के लिए हुआ है। शिवानी सोनी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। शिवानी श्रीमती मीनाक्षी सोनी एवं पिता श्री मुकेश सोनी की पुत्री है। शिवानी की इस सफलता के लिए सरगुजावासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया हैं।