बता दें, फिल्म के गाने ‘गबरू’ में वह को-स्टार जितेंद्र कुमार को किस करते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान ने बताया, ‘मैं काफी पहले एक लड़के को किस किया था। हम ट्रुथ ऐंड डेयर खेल रहे थे। मुझे लड़के को किस करने का डेयर मिला तो मैंने किया।’
प्यार को प्यार की तरह किया जाना चाहिए ट्रीट
ऐक्टर ने आगे कहा, ‘अगर मैंने यह डेयर के लिए किया तो मैं यह फिल्म के लिए क्यों नहीं कर सकता? इस तरह की फिल्म भारत में 2020 में हो रही है। मैं यह महसूस कर सकता हूं कि लड़का एक लड़के के प्यार में तो लड़की एक लड़की के प्यार में पड़ सकती है। यह मैटर नहीं करता क्योंकि आखिर में प्यार को प्यार की तरह ही ट्रीट किया जाना चाहिए।’
टास्क के रूप में करना पड़ा किस
यह पूछने पर कि क्या उनके को-स्टार जितेंद्र ने कभी किसी लड़के को किस किया है, इसके जवाब में आयुष्मान ने बताया, ‘किसिंग सीन शूट करने से पहले मैंने जीतू से पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी को किया है। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने ऐसा किया है। जितेंद्र ने बताया कि इंजिनियरिंग कॉलेजों में रैगिंग होती है और उन्हें चार लड़कों को किस का टास्क मिला था। मुझे लगा कि यह हास्यास्पद है। मुझे लगता है कि रैगिंग बैन होनी चाहिए। उस समय इस पर बैन नहीं था तो जीतू को करना पड़ा। इस तरह उन्होंने इस फिल्म से पहले ही मेथड ऐक्टिंग कर रखी है।’
सेम सेक्स रिलेशनशिप पर फिल्म के लिए तैयार भारत
आयुष्मान ने यह बातें मुंबई के एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से बातचीत क दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत सेम सेक्स रिलेशनशिप पर फिल्म के लिए तैयार है। बात करें फिल्म की तो ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गजराज राव, नीना गुप्ता जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Source: Entertainment