अंडर-19 वर्ल्ड कप: सीनियर खिलाड़ियों ने यंग ब्रिगेड को कहा, 'ऑल द बेस्ट'

नई दिल्ली
भारतीय टीम के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी। रविवार को होने वाले इस मैच में यंग ब्रिगेड की नजर पांचवीं बार इस टूर्नमेंट पर कब्जा करने की होगी। गत विजेता भारतीय टीम को भले ही फेवरिट माना जा रहा हो लेकिन पहली बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश को हल्के में लेना सही नहीं होगी।

भारतीय सीनियर टीम के सदस्यों ने भी इन युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं हैं। इनमें से कुछ अंडर-19 वर्ल्ड खेलने के साथ जीत भी चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इन सितारों का एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें ये खिलाड़ी अपने अंडर-19 टीम के साथियों को न्यू जीलैंड से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस विडियो में , ने कहा कि वह टूर्नमेंट को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों को यही कहना चाहता हूं कि अभी तक जो करते आए हैं वही कीजिएगा। फाइनल का अतिरिक्त दबाव मत लीजिएगा। अपना नैसर्गिक खेल खेलिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप कप घर लेकर आएंगे।’

इस विडियो में ऑलराउंडर विजय शंकर, टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। शंकर ने कहा, ‘यह एक बड़ा मौका है और इसका पूरा लुत्फ उठाइए। बहुत शुभकामनाएं।’

साहा ने कहा, ‘वैसे ही दम दिखाते रहिए जैसा आप हमेशा दिखाते आए हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सामने कौन सी विपक्षी टीम है, बस धुंआ उड़ा दो।’

रहाणे ने कहा, ‘जिस तरह खेलते आए हैं उसी तरह खेलिए। हम सब आपका समर्थन करते हैं। पूरा देश आपके साथ है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *