उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे राम भुआल पर फर्जी लाइसेंस के आधार पर राइफल खरीदने का आरोप लगा है। गोरखपुर की बड़हलगंज कोतवाली में जिलाधिकारी के आदेश पर राम भुआल के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
असलहा बाबू की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि पूर्व मंत्री राम भुआल ने बड़हलगंज के मुंडेरा निवासी बेचू यादव के नाम से स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस को अपने नाम कराकर राइफल खरीदी थी। तहरीर में बताया गया है कि बेचू यादव की मौत हो चुकी है और उनका असलहा दुकान पर जमा भी है।
जांच में पाया गया कि लाइसेंस संख्या 3912 डीबीबीएल गन के लिए स्वीकृत हुआ है, जबकि उसी लाइसेंस नंबर पर राम भुआल ने राइफल खरीदी है। जाहिर है कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है। तब डीएम के आदेश पर असलहा बाबू सुनील कुमार गुप्ता ने बड़हलगंज कोतवाली में राम भुआल के खिलाफ 419,420,467,468,471 आईपीसी की धारा में केस दर्ज कराया।
थम नहीं रहा फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला
बता दें कि इससे पहले बीते 14 अगस्त को शस्त्र लाइसेंस का फर्जीवाड़ा सामने आया था। तब से लगातार फर्जी शस्त्र लाइसेंस के मामले सामने आते जा रहे हैं। अब तक इस मामले में 14 लोग जेल जा चुके हैं। पूरे मामले की पुलिस इन्क्वायरी के अलावा मैजिस्ट्रेट जांच भी कराई जा रही है।
Source: International