गोरखपुर
भू-माफिया से परेशान होकर वर्दी में ही धरना देने वाले गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली के दरोगा राहुल राव को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बड़हलगंज थाना कोतवाली के दरोगा राहुल राव शुक्रवार को अम्बेडकर चौक पर धरना पर बैठ गए थे। उनके हाथ में बैनर था जिसपर लिखा था कि योगी जी, भू-माफिया से उनकी जमीन को बचाओ।
भू-माफिया से परेशान होकर वर्दी में ही धरना देने वाले गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली के दरोगा राहुल राव को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बड़हलगंज थाना कोतवाली के दरोगा राहुल राव शुक्रवार को अम्बेडकर चौक पर धरना पर बैठ गए थे। उनके हाथ में बैनर था जिसपर लिखा था कि योगी जी, भू-माफिया से उनकी जमीन को बचाओ।
राहुल राव के जौनपुर के मछली शहर में धरने पर बैठने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। किसी तरह उनको समझाकर एसएसपी के पास भेजा गया था। एसएसपी ने दरोगा की व्यथा सुनी थी। उन्होंने बताया था कि वह जौनपुर जिले के बधवा बाजार के रहने वाले हैं। वहां उनकी जमीन भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं और अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
एसएसपी ने मछली शहर के एसडीएम से बात की। एसडीएम ने बताया कि पैमाइश के बाद नियमानुसार काम हुआ है। दरोगा के आरोप गलत हैं। इसके बाद प्रथम दृष्टया दरोगा की गलती मानते हुए एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया।
Source: International