पति के साथ रोमांटिक डिनर डेट
बिजी शेड्यूल होने के बावजूद, दोनों वेलेंटाइन डे पर एक रोमांटिक डिनर करेंगे। डेनियल वेबर ने बताया कि मैं ढाका जा रहा हूं और फिर घर आऊंगा। मैं अपनी प्यारी वाइफ को डिनर पर ले जाना वाला हूं क्योंकि मैं दिन का फर्स्ट हॉफ याद कर रहा हूं, लेकिन मैंने इस बात के लिए श्योर कर लिया है कि बाकी समय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय गुजार सकूं।
बच्चों के साथ बिताएंगी समय सनी
सनी लियोनी ने कहा कि दिन का फर्स्ट हॉफ वह अपने तीनों बच्चों निशा, नोहा और अशर के साथ बिताएंगी। इसके साथ उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताने के बाद पति के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगी।
सनी के लिया यह है प्यार का मतलब
सनी लियोनी ने प्यार को परिभाषित करने के सवाल पर कहा कि शादी में प्यार का मतलब है खुशहाल पत्नी, खुशहाल जीवन। बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि वह जनवरी, 2009 से डेनियल के साथ शादी करके खुश हैं। वहीं, उनके पति का कहना है कि निश्चित रूप से समझौता करना होता है।
सनी की फिल्म
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह फिल्म ‘कोका कोला’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सनी लियोन के अलावा मंदाना करीमी भी हैं। इस फिल्म के अलावा सनी लियोन साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं।
Source: Entertainment