एटा में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, प्रशासनिक अमले में हड़कंप

एटा
के एटा जिले में बच्चियों के साथ हो रहीं दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को तीन साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद अब शुक्रवार शाम छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने शनिवार को बताया, ‘शुक्रवार शाम जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छह साल की बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसे खेत ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।’ उन्होंने बताया, ‘बच्ची खेत में परिवारवालों को अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में मिली थी। बच्ची आरोपी का नाम बताने की स्थिति में नहीं है और इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।’

एएसपी ने बताया, ‘इसके पहले पांच फरवरी (बुधवार) को नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घट चुकी है।’

डिस्क्लेमर: सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक इस खबर में पीड़िता की निजता का सम्मान करते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *