क्यों हुआ ऐसा
दरअसल, न्यू जीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्य से जूझ रहे हैं। जहां नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से बाहर हैं तो पिछले मैच में खेलने वाले स्कॉट कगलिन को फ्लू हुआ है और वह इस मैच में नहीं खेल पाए। इसके बाद जब भारतीय पारी का 36वां ओवर चल रहा था तो मिशेल सैंटनर के पेट में दिक्कत हुई, जिससे उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और उनकी जगह ल्यूक रोंची मैदान पर उतरे।
पढ़ें-
ट्विटर पर हंगामाइस पर एक क्रिकेट फैन ने लिखा- इस वाकये ने मुझे मेरे बचपन की याद दिला दी। जब हम स्ट्रीट क्रिकेट खेला करते थे तो कभी-कभी मैदान थक जाते थे। तब पापा हममें से किसी एक की जगह फील्डिंग करने आते थे। वहीं एक फैन ने लिखा- कोच ल्यूक रोंची स्थानापन्न फील्डर हैं। क्या यह आईसीसी के नियमों के अनुसार है?
उल्लेखनीय है कि ल्यूक रोंची ने अपना आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच न्यू जीलैंड के लिए 2017 में खेला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ था। रोंची ने अपने करियर में 85 वनडे खेले और 1397 रन बनाए, जबकि 33 टी-20 इंटरनैशनल में उनके नाम 359 रन हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 4 टेस्ट भी खेले हैं।
Source: Sports