आजमगढ़: 24 घंटे में 2 खुदकुशी, महिला सिपाही ने लगाई फांसी, वकील ने मारी गोली

आजमगढ़
यूपी के आजमगढ़ जिले में 24 घंटे के दौरान आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आयी हैं। पहली घटना जिले के फूलपुर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर जान देने की है तो दूसरी तरफ एक वकील ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली माकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आत्महत्या के कारणों को जानने में जुट गयी है।

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल पूजा सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का ममाला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई जब दूध देने आए दूधिए ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और भीतर से कोई जवाब नहीं आया। घटना की जानकारी होने पर एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी है।

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शाहमदपुर गांव की निवासी पूजा सिंह 2018 बैच की कॉन्स्टेबल थीं। वह फरवरी 2019 से फूलपुर कोतवाली में तैनात थी। पूजा फूलपुर कस्बे में स्थित स्टेट बैंक के पास किराए के मकान में रहती थीं। शुक्रवार की देर शाम तक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं तो थाने के सिपाही देर रात दस बजे पता करने उसके आवास पर पहुंचे। आवास का दरवाजा अंदर से बंद था, खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

पुलिस को लगा कि वह कहीं गयी होगी। इसी बीच वहां दूधिया भी पहुंच गया। उसने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। दूधिया के बताने पर किरायेदार वहां पहुंच गए। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो पूजा की लाश नाइलॉन की रस्सी के सहारे छत से लटक रही थी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। देर रात कॉन्स्टेबल की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफेसर त्रिवेणी सिंह, एएसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ फूलपुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ सिंह ने शनिवार की सुबह अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिवक्ता के चैंबर में चली गोली की आवाज सुनकर परिजन के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है।

जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी निवासी सुरेंद्रनाथ सिंह के चैंबर से सुबह करीब 8 बजे गोली चलने की आवाज आई। फायर की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्रनाथ सिंह खून से लथपथ तड़प रहे थे। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास करते उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *