उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी तहसील क्षेत्र की गला मंडी में एक माह से किसानों के धान की खरीद न होने से क्षुब्ध होकर बुंदेलखंड यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने लगभग 50 किसानों के साथ मंडी परिसर में शुक्रवार से शुरू कर दी है, जो शनिवार को भी जारी है।
भूख हड़ताल की अगुवाई कर रहे विमल शर्मा ने बताया, ‘करतल मंडी में पिछले एक माह से किसानों का करीब पांच हजार क्विंटल धान मंडी में सड़ रहा है और जिम्मेदार अधिकारी तालाबंदी कर नदारत हैं। किसान धान खरीद के इंतजार में दिन-रात मंडी में डेरा जमाए हुए हैं। मंडी में धान की रखवाली की वजह से कई किसान रबी की फसल की बुआई तक नहीं कर पाए और जो बो लिए हैं वह आवारा मवेशियों से खेत में खड़ी फसल की रखवाली नहीं कर पा रहे।’
शर्मा ने बताया, ‘हाल ही में हुई बारिश से किसानों का मंडी में खरीद के इंतजार में रखा कई क्विंटल धान सड़ भी गया है। यदि समय से खरीद हो जाती तो किसानों को यह नुकसान न उठाना पड़ता। किसानों का यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन धान की खरीद होने और सड़े धान का मुआवजा न मिलने तक जारी रहेगा।’ नरैनी की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वंदिता श्रीवास्तव ने कहा, ‘किसानों की धान खरीद न किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए तहसीलदार को आज (शनिवार) मौके पर भेजा जा रहा है। मंडी में रखा सभी किसानों का धान नियमानुसार खरीदा जाएगा।’
Source: International