हमीरपुर
यूपी के हमीरपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने साथ शराब पी रहे अपने दोस्त की किसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया कि ललपुरा थाना क्षेत्र के कंडौर गांव में शुक्रवार शाम बल्लू निषाद और लल्ला सिंह (40) अपने पांच-छह साथियों के साथ शराब पी रहे थे।
यूपी के हमीरपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने साथ शराब पी रहे अपने दोस्त की किसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया कि ललपुरा थाना क्षेत्र के कंडौर गांव में शुक्रवार शाम बल्लू निषाद और लल्ला सिंह (40) अपने पांच-छह साथियों के साथ शराब पी रहे थे।
इसी दौरान नशे में धुत्त बल्लू और लल्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद बल्लू ने लल्ला की कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से हत्या कर दी और उसने शव अपने घर के पिछवाड़े बने शौचालय के गड्ढे में छिपा दिया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद कर लिया गया और बल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि बल्लू के खिलाफ थाने में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source: International