नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने शुरुआत में आरोपों से इनकार किया था।
उन पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिये उकसाने का आरोप है। जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया।
पीसीबी ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अनवर को 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई।
Source: Sports