अपने कार्यालय में हमला करवाने के षड्यंत्र में एसडीएम सहित सात लोग गिरफ्तार

छतरपुर
छतरपुर के एसडीएम कार्यालय में बुधवार को बदमाशों द्वारा फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एसडीएम अनिल सपकाले सहित सात लोगों को यह हमला करवाने का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने बताया कि सपकाले ने अपने मित्र पुष्पेंद्र सिंह गौतम की मदद करने लिए यह षड्यंत्र रचा था।

जयराज कुबेर ने बताया कि श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय के संचालक पुष्पेंद्र सिंह गौतम की व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता अभय सिंह भदौरिया से थी क्योंकि भदौरिया खजुराहो विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जमीन भी हासिल की है। कुबेर ने बताया कि इस मामले में सपकाले के अलावा पुष्पेंद्र सिंह गौतम, बीजेपी नेता जावेद अख्तर, अमित सिंह परिहार, अर्जुन श्रीवास, संतोष सोनी और राजेंद्र सिंह को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सपकाले की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कॉल डीटेल से हुआ खुलासा
कुबेर ने बताया कि गौतम ने पहले अपने मित्र एसडीएम की सहायता से जमीन आवंटन संबंधी मामले में एक प्राथमिकी भदौरिया के खिलाफ दर्ज करवाई। भदौरिया इस मामले में हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के प्रयास करने लगे तो उनकी जमानत रुकवाने के लिए एसडीएम ने षड्यंत्र करके अपने कार्यालय पर हमला करवा दिया। कुबेर ने बताया कि पुलिस ने भदौरिया की शिकायत पर एसडीएम और उसके साथियों की कॉल डीटेल आदि की पड़ताल करके इस मामले का खुलासा किया।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *