चर्चा में किसिंग सीन
रिलीज के पहले ही फिल्म कई वजहों से चर्चा में रही। इनमें से एक वजह थी आदित्य और दिशा पाटनी का अंडर वॉटर किसिंग सीन। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ऐक्टर्स ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया। दोनों को इसके लिए पानी के अंदर 10 घंटे शूटिंग करनी पड़ी।
ट्रेनिंग के लिए था 1 दिन
इस बारे में दिशा बताती हैं कि उनके पास ट्रेनिंग के लिए एक दिन था। लगातार शूटिंग की वजह से उनके पास ज्यादा समय नहीं था और वे बहुत थके थे। उनको शूट के लिए 10 घंटे अंडरवॉटर रहना पड़ा।
सांस लेने में भी थी दिक्कत
दिशा ने बताया कि वे बाहर नहीं निकले क्योंकि बहुत गहराई थी और वे बार-बार अंदर-बाहर नहीं कर सकते थे। वहां लाइट नहीं थी और उन्हं ऑक्सिजन मास्क के सहारे सांस लेनी थी जो काफी टफ था। अंधेरे की वजह से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था।
आदित्य ने बताया अपना अनुभव
वहीं आदित्य इस बारे में बताते हैं कि वे आंखें भी नहीं खोल पा रहे थे क्योंकि पानी में क्लोरीन था। बार-बार सांस रुक जा रही थी और डाइवर्स आकर ऑक्सिजन देने में मदद कर रहे थे। डाइवर्स जो समुद्र में डाइव करते हैं यह उनसे आसान था लेकिन जो सिर्फ एक दिन ऐसा कर रहा हो, उसके लिए कठिन था। लेकिन काफी एक्साइटिंग दिन था और कुछ नया करने को था।
Source: Entertainment