नोएडा, आठ फरवरी (भाषा) विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर 500 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में एक युवती समेत दो लोगों की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि कुछ युवकों ने 29 जनवरी को सेक्टर 20 थाना में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अशोक, मनोज, राजू, अरुण, पूजा और रोहन आदि सेक्टर 3 में फिरोज इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चला रहे हैं। इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार युवकों को ओमान, मलेशिया, दुबई और मालदीव आदि देशों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया। डीसीपी ने बताया कि इन लोगों ने 500 से ज्यादा युवकों से उन्हें विदेश भेजने के नामपर 50 हजार रुपए से लेकर सवा लाख रुपए तक लिए थे। युवक जब 29 जनवरी की सुबह विदेश जाने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ठगों द्वारा उन्हें दिया गया वीजा नकली है। साथ ही उन्होंने जो टिकट बुक करा कर दिए थे, उन्हें भी रद्द करा दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि शनिवार को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने राजू यादव उर्फ राहुल उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पूजा और फिरोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Source: International