‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘अलीगढ़’ और ‘ओमर्ता’ के बाद हंसल और राजकुमार की यह पांचवीं फिल्म है। जाहिर है फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘छलांग’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। ऐसे में इसकी चर्चा भी खूब हो रही है।
‘छलांग’ के लिए तैयार हैं राव और मेहता
हंसल मेहता वैसे भी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कंटेंट को महत्व देने वाले हंसल इस बार राव के साथ ‘छलांग’ लगाने को तैयार हैं। हरियाणा में फिल्म का सेट तैयार है। शूटिंग चल रही है। राजकुमार राव भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। दावा करते हैं कि यह फिल्म भी फैंस को काफी पसंद आएगी। राव यह भी दावा करते हैं कि अब तक वह और मेहता जिस तरह की फिल्में साथ में बनाते रहे हैं, उससे यह फिल्म अलग है।
रोल से बेहद खुश हैं राव
इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट साथ प्यार का पंचनामा फेम ” हैं। ‘छलांग’ में अपने किरदार पर बात करते हुए राजकुमार कहते हैं, ‘स्कूल के समय से ही मैं स्पोर्ट्स में बेहतर रहा हूं। बल्कि मेरे पीटी टीचर तो चाहते थे कि मैं अपना करियर भी स्पोर्ट्स में बनाऊं।’ बता दें कि फिल्म में राजकुमार स्पोर्ट्स को महत्व देते हुए दिखते हैं। पीटी टीचर के रूप में वह कोशिश करते हैं कि खेलकूद को भी स्कूली सिलेबस के साथ जोड़ा जाए। राव इस रोल से बेहद ही खुश हैं।
मुंबई आने से पहले राजकुमार ड्रामा टीचर थे
इससे भी रोचक यह है कि 2004 में मुंबई आने से पहले राजकुमार एक टीचर ही थे। जी हां, ‘ड्रामा टीचर। राजकुमार कहते हैं, जब मैं कॉलेज में था, मैं लेक्चर से पहले एक स्कूल में कुछ घंटे के लिए डांस और ड्रामा की क्लास लेता था। मैं एक टीचर से अधिक अपने स्टूडेंट्स के लिए दोस्त था क्योंकि हमारे बीच उम्र का गैप काफी कम था। यही नहीं मैंने नाटक का निर्देशन भी किया है।’
Source: Entertainment