लगातार तीसरे वनडे इंटरनैशनल में हुए। और लगातार तीसरी बार गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकल गई। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच से हुई। तब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की यॉर्कर पर भारतीय कप्तान चूक गए थे। इसके बाद न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गुगली कोहली के बल्ले और पैड के बीच से रास्ता बनाकर विकेटों से जा टकराई और फिर ऑकलैंड में भी टिम साउदी की ऑफ कटर पर वह बोल्ड हुए।
ऐसे में सवाल है कि क्या कोई तकनीकी खामी है या फिर कोई यह महज संयोग है। अपने 247 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कोहली अभी तक 27 बार बोल्ड हुए हैं। इसमें से 20 बार उन्हें दाएं हाथ के गेंदबाजों ने और 7 बार बाएं हाथ के गेंदबाजों ने बोल्ड किया है। इतना ही नहीं पेसर्स पर 15 बार और स्पिनर्स पर वह 12 बार बोल्ड हुए हैं।
कोहली शुरू में ही गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाते हैं और फ्लिक शॉट उनका फेवरिट है। अगर आप बीते तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों को देखें तो दो बार कोहली गेंद को फ्लिक करते हुए बोल्ड हुए हैं। एक ऐसी गेंद जो ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद अंदर आई और गेंद व पैड के बीच से जगह बनाते हुए विकेटों से जा टकराई।
न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में जब कोहली सोढ़ी की गुगली पर चूके थे तो सुनील गावसकर ने कॉमेंट्री के दौरान वीवीएस लक्ष्मण से चर्चा में कहा था कि आधुनिक युग के बल्लेबाज शायद स्पिन गेंद को विकेट से पढ़ रहे हैं ना कि हाथ से और शायद इसी वजह से कोहली के गेंद और बल्ले के बीच जगह बन गई। शनिवार को भी गावसकर ने कहा कि कोहली की बॉडी पोजिशन ठीक थी लेकिन सिर गेंद के ऑफ साइड में हो गया था और इसी वजह से वह लाइन को सही तरीके से जज नहीं कर पाए।
ऐसा नहीं है कि कोहली पहली बार किसी खास तरह की गेंद के सामने थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आए हैं। इंग्लैंड का वही दौरा भी याद कीजिए जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें चौथे स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए विकेट के पीछे लपकवाया था। कोहली के लिए वह दौरा भुला देने वाला रहा था लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले इंग्लैंड दौरे पर शानदार वापसी की और जमकर रन बरसाए। कोहली खुद भी समझ रहे होंगे कि गेंदबाज अब उन्हें एक खास तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें इस पर जल्द काबू करने की जरूरत है।
सचिन तेंडुलकर का वह दौर याद कीजिए जब फैनी डि विलियर्स ने उनके पैरों पर स्लो बॉल फेंककर काफी परेशान किया था। सचिन उस गेंद पर शॉट खेलते और ऑन साइड पर पकड़े जाते। इसके अलावा पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने लगातार राउंड द विकेट गेंद फेंककर सचिन के बैड पैड के गैप में से उन्हें कुछ बार बोल्ड किया था।
तेंडुलकर अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में 463 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 68 बार बोल्ड हुए। इसमें से सबसे ज्यादा 13 बार वह श्रीलंका के खिलाफ बोल्ड हुए। श्रीलंका की ओर से चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा, दिलहारा फर्नांडो और नुआन कुलासेकरा ने उन्हें दो-दो बार बोल्ड किया। रज्जाक ने भी तेंडुलकर को दो बार बोल्ड किया। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में रज्जाक ने तेंडुलकर को यूं बोल्ड किया था।
Source: Sports