कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक 10 साल की बच्ची की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि स्कूली बच्चों से भरी वैन कुशीनगर के मदनौर-सुकरौली गांव में पलट गई। वैन की खिड़की खुली होने की वजह से एक बच्ची उसकी चपेट में आ गई।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक 10 साल की बच्ची की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि स्कूली बच्चों से भरी वैन कुशीनगर के मदनौर-सुकरौली गांव में पलट गई। वैन की खिड़की खुली होने की वजह से एक बच्ची उसकी चपेट में आ गई।
खड्डा के स्टेशन ऑफिसर राम अशीष यादव ने बताया कि स्कूली वैन में 10 बच्चे सवार थे। ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। इस वजह से सारंगछपरा गांव के नजदीक मदनौर-सुकरौली में गाड़ी पलट गई। गाड़ी का एक दरवाजा नहीं था। ऐसे में इस दौरान 10 साल की प्रतिभा गाड़ी की चपेट में आ गई। स्थानीय लोग आनन-फानन में बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर फरार
यादव ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृत छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा स्कूल वैन को जब्त कर लिया गया है।
Source: International