नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पूर्वी और उत्तरपूर्व दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा के लिए सुचारु रूप से मतदान कराने के लिए विस्तृत तैयारी की गई थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) आलोक कुमार ने बताया, ‘‘ वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। वे मोटर साइकिल से भी पूरे इलाके में गश्त लगा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पीसीआर और त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली के ब्रजपुरी, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, खजूरी खास, ज़ाफराबाद, मुस्तफाबाद, कृष्णा नगर, मयूर विहार और पूर्वी दिल्ली के शहादरा एवं अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
Source: International