दीपिका ने दो दिन में शेयर कीं दो तस्वीर
दीपिका पादुकोण ने जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें एक तस्वीर पासपोर्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हिज & हर’। वहीं, दूसरी तस्वीर में रेत पर रखीं स्लीपर्स हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि वह सी बीच पर वकेशन इंजॉय कर रहे हैं। इसके साथ लिखा, ‘मुझे रास्ता दिखाने के लिए मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी’।
83 में रणवीर के साथ कर रही हैं काम
बताते चलें कि पिछले हफ्ते दीपिका पादुकोण को फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि ऐक्ट्रेस उनके साथ काम कर सकती हैं। फिलहाल, दीपिका पादुकोण फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ काम करते दिखाई देंगी। शादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब यह कपल फिल्म में एक साथ काम करेगा।
दीपिका के पास है यह भी फिल्म
फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के अलावा ऐक्ट्रेस वह हिट हॉलिवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के इंडियन रीमेक में काम करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर होंगे।
Source: Entertainment