T20: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

मेलबर्नस्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर भारत ने आखिरकार बल्लेबाजी में फॉर्म हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 173 रन बनाये जिसमें एशले गार्डनर के 57 गेंद में 93 रन शामिल है। मेग लेनिंग ने 22 गेंद में 37 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 49 रन और मंधाना ने 48 गेंद में 55 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले आखिरी लीग मैच से पता चलेगा कि फाइनल किन टीमों के बीच होगा। दो बार नाकाम रहने के बाद 16 वर्ष की शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दी।

उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने पारी की सूत्रधार की भूमिका निभाई। शेफाली को एलिसा पेरी ने निकोला कारे के हाथों लपकवाया। उसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज क्रीज पर आई जिन्होंने 19 गेंद में पांच चौको की मदद से 30 रन बनाये।

मेगान शट ने 13वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रही।उन्होंने मंधाना के साथ 42 रन की साझेदारी की। मंधाना 19वें ओवर में कारे की गेंद पर पगबाधा आउट हुई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण गार्डनर रही जिन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *