दरअसल, इस जोड़ी की चर्चा होने के साथ ही सुपरहीरो फिल्म की चर्चा भी तेज हुई थी। बताया गया कि इस फिल्म के लिए विक्की काफी तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना होंगी। पर, अब इस चर्चा में कुछ खास दम इसलिए नहीं है कि सूत्रों की मानें तो कटरीना अपने दोस्त की एक सुपरहीरो फिल्म करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अलग से इस फिल्म को करेंगी। बता दें कि अली की हालिया सुपरहिट फिल्मों मे ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ शामिल हैं।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं
इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अली काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वही इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रड्यूस भी करेंगे। हालांकि वह इस प्रॉजेक्ट से जुड़ने के लिए रोनी स्क्रूवाला से बातचीत कर रहे हैं।
अली और कटरीना अच्छे दोस्त
सूत्रों के मुताबिक स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद इसके डेट को लेकर खुलासा हो सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह फिल्म फ्लोर पर जा सकती है। बता दें कि अली और कटरीना काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों इमोशनली भी एक-दूसरे से जुड़े हैं।
‘हमारी सोच भी सेम है’
पिछले दिनों खुद अली ने कहा था, ‘हम दोनों सेम मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं। इसलिए हमारी सोच भी सेम है। हम हर चीज पर खुलकर एक-दूसरे से बात करते हैं। काम की जहां तक बात है, वहां भी हम बिल्कुल ही पारदर्शी तरीके से बात करते हैं। जहां भी कटरीना को फिल्म में कुछ पसंद नहीं आता है, वह तुरंत टोक देती है। इस इंडस्ट्री में जहां दोस्ती एक महीने भी नहीं टिकती, हम दशकों से अच्छे दोस्त हैं।’
अली और कटरीना को लेकर भी इंडस्ट्री में चर्चा
बता दें कि 16 जनवरी को अपने बर्थडे पर अली ने एक पार्टी दी थी। इसमें भी कटरीना खास तौर पर आमंत्रित थीं। इतना ही नहीं कटरीना इस पार्टी से सुबह 3.30 बजे सबसे अंत में शाहरुख और अली के साथ वापस गईं। ऐसे में अली और कटरीना को लेकर भी इंडस्ट्री में अटकलें तेज हैं।
Source: Entertainment