वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का था प्लान
पिछले दिनों कल्कि कोचलिन ने कहा था कि वह वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का प्लान कर रही हैं। वह इस साल के आखिर में गोवा जाएंगी और वहीं बच्चा पैदा करेंगी। उन्होंने कहा था कि उनका जन्म भी गोवा में पानी के अंदर हुआ था।
पहले मां बनने के खिलाफ थीं कल्कि
बता दें कि कल्कि कोचलिन ने बताया था कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम भी सोच लिया है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करे। बताते चलें कि 6 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी थी तो वह मां बनने के खिलाफ थीं लेकिन अब उन्हें परिवार की जरूरत महसूस हो रही थी।
ज्यादा दिन नहीं चली कल्कि और अनुराग की शादी
कल्कि कोचलिन और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की शादी 2011 में हुई और दोनों 2015 में अलग हो गए थे। हालांकि, दोनों अच्छे दोस्त हैं और कल्कि की प्रेग्नेंसी की जानकारी मिलने के बाद अनुराग ने पेरेंट्स क्लब में उनका स्वागत किया था।
Source: Entertainment