इंदौर
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के एक पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ लिया। शहर के वॉर्ड क्रमांक 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने को संविधान विरोधी बताते हुए बीजेपी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर बीजेपी में आए थे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के एक पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ लिया। शहर के वॉर्ड क्रमांक 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने को संविधान विरोधी बताते हुए बीजेपी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर बीजेपी में आए थे।
उस्मान ने सोशल मीडिया पर विडियो भी जारी किया। पटेल ने विडियो में कहा, ‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर बीजेपी में आया था लेकिन अब बीजेपी बदल गई है और नफरत की राजनीति कर रही है। बीजेपी नीत केंद्र सरकार का लाया गया सीएए, संविधान और मुस्लिमों के खिलाफ है।’
सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट को दिया समर्थन
उस्मान ने सीएए के खिलाफ शहर के अलग-अलग इलाकों में जारी आंदोलनों को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं अपने साथियों समेत बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’ पटेल से पहले, सीएए के खिलाफ बीजेपी के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने यहां पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा की थी।
Source: Madhyapradesh