राम मंदिरः वीएचपी राम मंदिर कार्यशाला में पत्थरों की सफाई शुरू

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने की खबरों के बीच () की रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों की सफाई का काम हो रहा है। वाराणसी से आए कारीगर रामू के मुताबिक 1 फरवरी से पत्थरों पर लगी कालिख और काई की सफाई चल रही है। इस समय कार्यशाला में तीन कारीगर तराशे गए पत्थरों की सफाई का काम कर रहे हैं।

कार्यशाला में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
पत्थरों को चमकाने में पूरी सतर्कता बरती जा रही है जिससे इसकी कारीगरी क्षतिग्रस्त न होने पाए। कार्यशाला में कार्यरत घनश्याम चतुर्वेदी के मुताबिक मंदिर निर्माण शुरू होने का समय करीब आते देख अब देश के कोने-कोने से मंदिर कार्यशाला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है लेकिन कार्यशाला इसका कोई रेकॉर्ड नहीं रख रहा है।

रविवार को तमिलनाडु की महिलाओं का जत्था मंदिर कार्यशाला पहुंचा। महिलाओं ने कहा कि अब हमें पूरा भरोसा है कि मंदिर बनना जल्द शुरू हो जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *