सारा की इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
सारा अली खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में सारा कार्तिक का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। ऐक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘चाहिए किसी साए में जगह, चाहा बहुत बार है, ना कहीं कभी मेरा दिल लगा, कैसा समझदार है।’ उनकी इस पोस्ट पर कार्तिक ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘फेविकोल का जोड़ है…’
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल’ 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है। यह पहला मौका है जब सारा और कार्तिक एक स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को रिलीज होगी।
सारा और कार्तिक अपकमिंग मूवी
कार्तिक आर्यन इस फिल्म के बाद ‘भूल-भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। जबकि सारा अली खान फिल्म ‘लव आज कल’ के बाद वरुण धवन के साथ ‘कुली नं. 1’ में काम करते दिखाई देंगी।
Source: Entertainment