प्रियंका ने कहा, ‘सदगुरु कबीरदास जी और सदगुरु रविदास जी ने हम सबको अपनी वाणी और संदेश से हर एक इंसान को बराबर, भाईचारे और मेहनत की इज्जत करने की शिक्षा दी।’ महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी बहुत पुरानी सोच रही है, जो हर इंसान में भगवान को देखती है और इंसान को जाति-धर्म के चश्मे से नहीं बल्कि सिर्फ इंसान के रूप में देखती है। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज उस सोच के अगुआ हैं।
‘ऐसा समाज बनाने की जरूरत’महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सदगुरु रविदास जी महाराज ने बेगमपुरा का सपना देखा था। ऐसा समाज, ऐसा शहर जहां ऊंच-नीच नहीं, भेदभाव नहीं, जहां हर इंसान की इज्जत हो, सबके आत्मसम्मान की रक्षा हो। हमारे संविधान में भी यही बात है।’ उन्होंने कहा कि आज सदगुरु रविदास जी के सपने को जन-जन तक ले जाने की जरुरत है। आज हम सबको जी की बताई गई बातों पर अमल करने की जरूरत है।
Source: International