गोपीचंद को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है। भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलिंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं।

आईओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 2019 आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के पुरुष वर्ग के लिए पुलेला गोपीचंद को प्रदान किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा,‘पैनल उनके भारत में बैडमिंटन के विकास, खिलाड़ियों को सहयोग देने और ओलिंपिक मूवमेंट में उनके योगदान के लिए किए गए प्रयासों को सराहना चाहता है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *