मप्र में मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने पर नकवी ने कहा,"भाजपा ने नो एक्जिट का बोर्ड नहीं लगा रखा"

इंदौर, नौ फरवरी (भाषा) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मध्य प्रदेश के कई मुस्लिम नेताओं के भाजपा छोड़ने पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अपने यहां “नो एक्जिट” या “नो इंट्री” का बोर्ड नहीं लगा रखा है। नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भाजपा एक बड़ी राजनीतिक पार्टी है। उसने अपने यहां नो एक्जिट या नो इंट्री का बोर्ड नहीं लगा रखा है। लोग भाजपा में आते हैं और जिन लोगों की पार्टी में रहने की इच्छा नहीं होती, वे चले भी जाते हैं।” उन्होंने इस बात से इंकार किया कि भाजपा अपनी ही पार्टी के मुस्लिम नेताओं को समझाने में असफल रही है कि सीएए देश के हित में है। नकवी ने कहा, “जिन लोगों के दिमाग में सीएए को लेकर कोई गलतफहमी भर गयी है, उनसे हमारी अपील है कि वे इसे दूर करने के लिए खुले दिमाग से इस पर विचार करें। वे यह भी सोचें कि “बोगस बैशिंग ब्रिगेड” सीएए के बारे में फर्जी बातें फैलाकर एक वर्ग विशेष में भय और भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश क्यों कर रहा है?” गौरतलब है कि सीएए को संविधान विरोधी बताते हुए इंदौर नगर निगम में भाजपा के इकलौते मुस्लिम पार्षद उस्मान पटेल ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की थी। इससे पहले, सीएए के खिलाफ भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने पिछले महीने पार्टी से नाता तोड़ लिया था। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यह भी कहा, “सीएए को एक लम्बी प्रक्रिया के बाद संसद ने पारित किया है। जो लोग सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कि उन्हें भी यह बात मालूम है कि सीएए में न तो कोई बदलाव होने वाला है, न ही इसे वापस लिया जायेगा।” नकवी ने कहा, “खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि सीएए से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। मैं खासतौर से मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय मुसलमानों की नागरिकता 100 प्रतिशत सुरक्षित है।” अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने सीएए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग भारतीय मुसलमानों की नागरिकता को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं, वे विकृत मानसिकता से पीड़ित हैं। ये लोग समाज के एक बड़े तबके को प्रगति पथ से अलग-थलग रखने के पाप और षडयंत्र में लगे हैं।” मीडिया से बातचीत से पहले, नकवी ने यहां अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित “हुनर हाट” का उद्घाटन किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भी मौजूद थे। इस नौ दिवसीय आयोजन में देश भर के कलाकारों की हस्तनिर्मित कलाकृतियों और अलग-अलग वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *