कभी गैरेज में रहते थे धर्मेंद्र, ड्रिलिंग फर्म में भी किया था काम

के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज डैशिंग ऐक्टर धर्मेंद्र आज की जेनरेशन में भी काफी पॉप्युलर हैं। उन्होंने एक बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। आज भले ही धर्मेंद्र का नाम बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स में गिना जाता है लेकिन एक दौर ऐसा भी था कि वह में काफी गरीबी में जीवन बिता रहे थे।

अपने शुरुआती दिनों की जिंदगी को याद करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि वह एक में रहते थे और पैसों के लिए उन्होंने ड्रिलिंग फर्म में भी काम किया था। उन्होंने कहा, ‘मेरे शुरुआती दिनों में, मैं एक गैरेज में रहता था क्योंकि मुंबई में मेरे पास कोई घर नहीं था। मुंबई में खर्च चलाने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम किया करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे। इसके अलावा एक्सट्रा पैसे के लिए मैं ओवरटाइम भी किया करता था।’

बता दें कि धर्मेंद्र पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। फिल्मफेयर का मशहूर टैलंट अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने काजल, फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, राजा जानी, सीता और गीता, जुगनू, चरस, शोले, धर्मवीर, ड्रीम गर्ल, जीवन मृत्यु, ब्लैकमेल और चुपके-चुपके जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कला जगत में बेहतरीन योगदान के लिए धर्मेंद्र को पद्म भूषण से भी नवाजा गया था।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *