'भारत की आत्मा के खिलाफ CAA, वापस ले केंद्र'

पणजी
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच गोवा और दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेराओ ने भी केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। फादर फिलिप नेरी फेराओ ने केंद्र सरकार से तत्काल और बिना किसी शर्त के सीएए वापस लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार असहमति जताने के अधिकार को दबाना बंद करे। आर्चबिशप ने सरकार से एनआरसी और एनपीआर को भी देशभर में लागू ना करने की मांग की।

फादर फिलिप नेरी फेराओ ने कहा, ‘महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सीएए धर्म का इस्तेमाल करता है, यह देश के धर्मनिरपेक्षता सूत्र के खिलाफ है। यह हमारी मातृभूमि की आत्मा और विरासत के खिलाफ है, जो काफी समय से सभी का स्वागत करती आई है और जिसकी नींव ही इस विचार पर रखी गई कि सारा विश्व एक परिवार है।’

‘CAA से लोकतंत्र पर नकारात्मक’इससे पहले गोवा गिरजाघर की एक शाखा ‘सोसाइटी फॉर सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया’ ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘आर्चबिशप और गोवा का कैथोलिक समुदाय सरकार से भारत के लाखों लोगों की आवाज सुनने, असहमति जाहिर करने के अधिकार को न दबाने और इन सबसे अधिक सीएए को वापस लेने की मांग करता है और एनआरसी-एनपीआर को लागू न करने की अपील करता है।’

गिरजाघर ने कहा, ‘सीएए, एनआरसी और एनपीआर विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण है और यह निश्चित तौर पर हमारे जैसे बहु-सांस्कृतिक लोकतंत्र पर नकारात्मक और हानिकारक प्रभाव डालेगा।’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *