बॉलिवुड फिल्ममेर और दो क्यूट बच्चों के पिता अपने ट्विन्स यश और रूही जौहर को लेकर काफी प्रटेक्टिव हैं। करण उनकी तस्वीरें शेयर करने से बचते हैं और जब वे ऐसा करते हैं तो ये सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल है क्लिप
उनके बच्चों की एक क्लिप सामने आई है जिसमें दोनों अपनी दादी हीरू जौहर के बालों से खेलते दिख रहे हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह और रूही अपनी दादी का हेयर स्टाइल बनाते दिखाई दे रहे हैं और उनको प्यारा सा हेयरबैंड भी लगाते हैं।
हाल ही में था बच्चों का बर्थडे
बीते शुक्रवार यश और रूही 3 साल के हो गए हैं और उनके डैड करण ने इस खुशी में जबरदस्त पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलिवुड के सभी बड़े स्टार्स शामिल हुए थे। वहीं तैमूर अली खान, इनाया, लक्ष्य, रवि कपूर सहित कई स्टारकिड्स ने पार्टी में मस्ती की थी।
करण ने लिखा था मां को लेटर
अपने बच्चों के बर्थडे पर करण ने अपनी मॉम को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने बच्चों की देखभाल में मां के सपॉर्ट के लिए उनको थैंक यू बोला था।
Source: Entertainment