पोचेस्ट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (88) और तिलक वर्मा (38) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया।
बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद रवि बिश्नोई की फिरकी ने भारत को मैच में वापसी की उम्मीद जगाई। बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। उनकी बोलिंग का ही कमाल था जिसने बांग्लादेश को एक समय पर 6 विकेट पर 102 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया था। लेकिन यहां से कप्तान अकबर अली और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने के बाद लौटे परवेज हसन इमॉन ने बांग्लादेश के लिए 41 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बिश्नोई ने टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा (17) विकेट लिए।
जब तक बिश्नोई रहे बांग्लादेश संकट में रहा
बिश्नोई को 5 ओवर लगातार गेंदबाजी करवाने के बाद हटा लिया गया और एक ओवर बाद दूसरे छोर से गेंदबाजी सौंपी गई। ऐसे समय में जब वह अच्छी लय से गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया गया। इस मूव को अच्छा नहीं माना गया क्योंकि वह अच्छी लय में थे और बांग्लादेश पूरी तरह से बैकफुट पर था।
कौन हैं रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ। उन्होंने भी ज्यादातर भारतीय बच्चों की तरह प्लास्टिक के बैट और गेंद से खेलना शुरू किया। अपने बचपन के बारे में उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में क्रिकेट को लेकर बहुत ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।
अपनी खुद की अकादमी बनाई
वह बताते हैं कि चूंकि शहर में कोई बड़ी क्रिकेट अकादमी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी खुद की अकादमी बनाई। उन्होंने अपने चार-पांच दोस्तों और प्रदोयत सिंह और शाहरुख पठान ने मिलकर अकादमी शुरू की। उन्होंने कहा कि मैदान से लेकर पिच तक वे खुद तैयार करते थे। पिच तैयार करना। रोलर चलाना, मैदान पर घास लगाना- ये सब काम वे खुद किया करते थे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष का दौर था लेकिन उसका भी उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया।
शेन वॉर्न हैं आदर्श
बिश्नोई के आदर्श दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं। उन्होंने आईसीसी के इस विडियो में बताया कि वह बचपन से ही वॉर्न को फॉलो करते हैं। वह कहते हैं कि वॉर्न ‘गॉड ऑफ लेग स्पिन’ हैं। और अब वह राशिद खान और युजवेंद्र चहल से काफी कुछ सीख रहे हैं।
आईपीएल में किंग्स इलेवन ने खरीदा
बीते साल दिसंबर में हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस युवा गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन में अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि कुंबले से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
हंसी-मजाक है पसंद
उन्होंने कहा कि उन्हें टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करना काफी पसंद है। बचपन में उन्होंने कभी क्रिकेटर बनने के बारे में नहीं सोचा था। पर अब वह सिर्फ चीजों को सिंपल रखना चाहते हैं।
Source: Sports