दुनिया की पहली मुख्यधारा फीचर फिल्मआर बाल्की ने बताया कि ‘पैडमैन’ संभावित रूप से सबसे खास फिल्मों में से एक है। यह दुनिया की पहली मुख्यधारा फीचर फिल्म है, जो माहवारी की स्वच्छता से संबंधित मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म ने सबसे अच्छा काम यह किया कि इसने लोगों के लिए ‘पैड’ शब्द के इस्तेमाल को कहीं अधिक सहज कर दिया। यह साबित हो चुका है कि भारत में मासिक धर्म की स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने में इस फिल्म का भी योगदान रहा है।
सरकार ने की कई पहल
फिल्म डायरेक्टर ने आगे कहा कि यहां तक कि सरकार ने भी इस फिल्म की रिलीज के बाद कई पहल किए हैं। सैनेटरी नैपकिन बनाने वालों को भूमि और मशीनें दी गई हैं। देश में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए मैं मिस्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम का शुक्रिया अदा करता हूं।
2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी, 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। इस फिल्म को अक्षय कुमार की वाइफ और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने प्रड्यूस किया था।
Source: Entertainment